Current Affairs
प्रश्न : ईरान की किस आर्म्ड फ़ोर्स के द्वारा ठोस ईधन कैम-100 उपग्रह वाहक का परीक्षण किया है?
उत्तर : इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स
अभी हल ही में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने तीन चरण के ठोस ईधन कैम-100 उपग्रह वाहक का परीक्षण किया है |
प्रश्न : देश के 50 वें चीफ जस्टिस के रूप में किसने पद भार संभाला ?
उत्तर : जस्टिस चंद्रचुर्ण
प्रश्न : विश्व का प्रथम देश कौन बना है जो पहली बार लैब में विकसित किए गए खून को इंसानों में चढ़ाया गया?
उत्तर : ब्रिटेन (UK) में
▪️ब्रिटेन विश्व का पहला देश बन गया है जहाँ पर कृत्रिम ब्लड यानि प्रयोगशाला में निर्मित खून को इंसानों में चढाया गया है | इस की पूरी जानकारी ब्रिटेन के शोधकताओं द्वारा दी है |
प्रश्न : किस देश ने सर्वप्रथम अंतरिक्ष स्पेश स्टेशन पर प्रजनन पर शोध करने के लिए बंदर को भेजनी की तयारी की है ?
उत्तर : चीन ने
▪️चीन ने अपने स्पेश सेंटर को पूरी तरह से तैयार कर चूका है ,जहाँ अब चीन ने बंदर भेजने की तैयारी किया है ,ताकि वह बंदरो पर जीरो ग्रेविटी में प्रजनन पर खोज एवं रिसर्च कर सके | चीन इस प्रयोग को 2023 तक अमल में लायेगा |
प्रश्न : हाल ही में किन दो खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में स्वर्ण पदक जीते?
उत्तर : प्रमोद भगत और मनीषा रामदास
▪️प्रोमोद भगत और मनीष रामदास ये दोनों खिलाडी ने अपने -अपने फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीते है |
प्रश्न : किस राज्य सरकार का स्थापना दिवस 9 नवम्बर 2022 को मनाया जायेगा ?
उत्तर : उतराखंड
प्रश्न : मॉक हमले के लिए किन दो देशो ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास की शुरुआत की?
उत्तर : अमेरिका और दक्षिण कोरिया
कंप्यूटर क्या है ? परिभाषा, प्रकार, उपयोग
>कंप्यूटर क्या है? परिभाषा, प्रकार, उपयोग, What is Computer In Hindi (Kya Hain) वर्तमान समय में कंप्यूटर (Computer in Hindi) मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया हैं। दैनिक जीवन में कंप्यूटर के उपयोग के बिना कोई भी कार्य असम्भव सा लगता हैं। आप भी जानते होंगे की रोजमर्रा के बहुत से कामो में कम्प्यूटर का उपयोग (Uses of Computer) होता ही हैं, जैसे :- टिकिट बुकिंग , ऑनलाइन रिजल्ट, ऑनलाइन स्टडी, इंटरनेट इत्यादि में कंप्यूटर का प्रयोग होता हैं। इसलिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं, यदि आप एक विद्यार्थी है तो यह कंप्यूटर से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते हैं। इस लेख में आपके लिए कंप्यूटर का सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराइ गयी हैं, जैसे कंप्यूटर क्या है? (What is Computer In Hindi), कंप्यूटर की परिभाषा क्या है(Definition of Computer), कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer), कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है(Full-FORM) , आविष्कार किसने किया , कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer), उपयोग, प्रयोग, कमिया...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें