मुगल शासन के दौरान हुए प्रमुख युद्ध
═════════════════════
☫ पानीपत के पहली लड़ाई (1526)
☞ बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना
☫ खनवा की लड़ाई (1527)
☞ बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग और उसके सहयोगियों को हराया ।
☫ घाघरा की लड़ाई (1529)
☞ बाबर ने अफगान और बंगाल के सुल्तान के संयुक्त बलों को हराया ।
☫ चौसा की लड़ाई (1539)
☞ शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया ।
☫ पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)
☞ अकबर ने हिंदू राजा हेमू को पराजित किया ।
☫ थानेसर की लड़ाई (1567)
☞ अकबर ने संन्यासियों के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया ।
☫ तुकरोइ की लड़ाई (1575)
☞ अकबर ने बंगाल और बिहार के सुल्तानों को हराया
☫ हल्दीघाटी की लड़ाई (1576)
☞ मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध ।
☫ समुगढ़ की लड़ाई (1658)
☞ औरंगजेब और मुराद बख्श ने दारा शिकोह को हराया ।
☫ खाजवा की लड़ाई (1659)
☞ औरंगजेब ने अपने भाई शाह शुजा को हराया
☫ सराईघाट की लड़ाई (1671)
☞ अहोम साम्राज्य के लाचि बोरुपखान ने राम सिहं के नेतृत्व वाली मुघल सेना को हराया
☫ करनाल की लड़ाई (1739)
☞ नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल खजाना लूटा।
Share जरूर करें ‼️....
कंप्यूटर क्या है ? परिभाषा, प्रकार, उपयोग
>कंप्यूटर क्या है? परिभाषा, प्रकार, उपयोग, What is Computer In Hindi (Kya Hain) वर्तमान समय में कंप्यूटर (Computer in Hindi) मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया हैं। दैनिक जीवन में कंप्यूटर के उपयोग के बिना कोई भी कार्य असम्भव सा लगता हैं। आप भी जानते होंगे की रोजमर्रा के बहुत से कामो में कम्प्यूटर का उपयोग (Uses of Computer) होता ही हैं, जैसे :- टिकिट बुकिंग , ऑनलाइन रिजल्ट, ऑनलाइन स्टडी, इंटरनेट इत्यादि में कंप्यूटर का प्रयोग होता हैं। इसलिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं, यदि आप एक विद्यार्थी है तो यह कंप्यूटर से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते हैं। इस लेख में आपके लिए कंप्यूटर का सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराइ गयी हैं, जैसे कंप्यूटर क्या है? (What is Computer In Hindi), कंप्यूटर की परिभाषा क्या है(Definition of Computer), कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer), कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है(Full-FORM) , आविष्कार किसने किया , कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer), उपयोग, प्रयोग, कमिया...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें